Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां अनियांत्रिक होकर एक पिकअप पलटने के बाद गहरे गड्डे में जा गिरी. जिस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के अनुसार ये मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे. तेंदूपत्ता तोड़कर ये सभी मजदूर अपने घर लौट रहे थे. इस बीच पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिर गई. जिससे पिकअप के नीचे दबकर इन मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे.
हादसे की खबर स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद आनन- फानन में मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों को अस्पताल लेकर गई. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 23 जख्मी- VIDEO
कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा:
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा:
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा
15 की मौत, 10 घायल
मृतकों में 14 महिला और 1 पुरुष शामिल
8 लोग गम्भीर रूप से घायल
बाहपानी गाँव के पास पिकअप पलटने से हुआ हादसा। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौटे रहे थे सभी लोग। #Kawardha #Accident pic.twitter.com/lEw29KtUlg
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) May 20, 2024
इन मद्जूरों के बारे में बताया जा रहा है कि वे अक्सर तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए इस तरह की गाड़ियों में सवार होकर उनका आस्कर आना-जाना होता था. लेकिन सोमवार का दिन इन लोगों के लिए तेंदूपत्ता तोड़ने जाना उनके लिए काल बन गया. क्योंकि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.