Chennai Shocker: वजन घटाने वाली गोलियों ने ली जान, 21 वर्षीय युवक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

Chennai Shocker: एक दुखद घटना में चेन्नई (Chennai) के तांबरम (Tambaram) में कथित तौर पर वजन घटाने वाले गोलियों (Weight Reduction Pills) का सेवन करने से बुधवार को 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. श्रीपेरंबुदुर के पास सोमंगलम (Somangalam) में रहने वाला सूर्या (Surya) नाम का युवक एक निजी दूध की दुकान पर काम करता था. पुलिस ने कहा कि उसके दोस्त उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे, जिसके कारण उसने गोलियां खाकर वजन कम करने का फैसला किया, लेकिन बिना प्रिस्क्रिप्शन की वजन घटाने वाली गोलियां उसकी मौत का कारण बन गईं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने टीओआई को बताया कि पुलिस ने निजी कंपनी के अधिकारियों को दवाओं की खुराक और सामग्री के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया है.

पुलिस की मानें तो सूर्या वजन घटाने के लिए डॉक्टरों और स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श कर रहा था और अपने दोस्त से सुझाव लेने और ऑनलाइन ब्राउजिंग करने के बाद उसने 22 दिसंबर से वजन घटाने की गोलियां लेना शुरु कर दिया. उसने गोलियां ऑनलाइन खरीदी और 10 दिनों में उसका वजन काफी कम हो गया, लेकिन गोलियों की वजह से वह काफी कमजोर हो गया था. यह भी पढ़ें: UP Shocker: यूपी में दोहराया दिल्ली का खौफ, महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 किमी तक घसीटा

नए साल के दिन सूर्या गंभीर रूप से बीमार पड़ गया और गंभीर हालत में उसे राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसे आईसीयू में रखा गया था, लेकिन मंगलवार को इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई.

सूर्या के पिता पालयम की शिकायत के आधार पर सोमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. पुलिस का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी.