Chennai: तमिलनाडु में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स, तैयारियां जारी
100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे थिएटर्स (Photo: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने कोरोना काल में फुल स्ट्रेंथ पर थिएटर खोलने की इजाजत दी है. राज्य सरकार के इस फैसले से थिएटर मालिक बेहद खुश हैं. चेन्नई के जोथी थिएटर के सह-मालिक ने कहा, "हम सीएम को धन्यवाद देते हैं और अपने बिजनेस में फिर से सुधार की उम्मीद करते हैं. हम कोरोना वायरस (COVID-19) को ध्यान में रखते हुए सभी एसओपी का पालन करेंगे." तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाघरों, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स से 50 फीसदी क्षमता वाले नियम को हटा दिया है और इसे बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है.

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी सिनेमाघर, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स को एसओपी का पालन करना होगा. सरकार की ओर से यह आदेश तब जारी किया गया है, जब अभिनेता विजय और थिएटर के मालिकों ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से अपील की थी कि वह थिएटर और सिनेमाघरों में पूरी क्षमता से कार्य करने दें.

सरकार के फैसले से थिएटर मालिक खुश:

तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 867 नए मामले सामने आये और 10 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,20,712 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 12,156 पहुंच गयी.