Chennai Shocker: चेन्नई में पिल्लों की मौत पर पति ने लगाईं डांट, आहत होकर महिला कांस्टेबल ने घर में फांसी लगाकर दी जान, पत्नी के कदम से हस्बैंड हुआ परेशान

चेन्नई के कांचीपुरम में एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल जिसके पति खुद एक पुलिस अधिकारी है. उसने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पति अपने पालतू कुत्ते के दो पिल्लों की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया.

Representational Image | PTI

Chennai Shocker: चेन्नई के कांचीपुरम में एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल जिसके पति खुद एक पुलिस अधिकारी है. उसने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पति अपने पालतू कुत्ते के दो पिल्लों की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया. जिससे आहात होकर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक महिला हेड कांस्टेबल के बारे में बताया कि दंपति निसंतान है और पिछले कई सालों से एक कुत्ते को पाल रखा था.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान डी गिरिजा के रूप में हुई है, जो चेंगलपेट ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन (एडब्ल्यूपीएस) में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी. वहीं उसके पति जिनका नाम डिकेश्वरन है. वे मदुरावोयल पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. सुबह शाम वे जब घर  ड्यूटी से आते थे तो अपने पालतू कुत्तों से खेलते थे. यह भी पढ़े: Atal Setu Suicide: महिला डॉक्टर ने मुंबई के नवनिर्मित अटल सेतु से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में सामने आई खुदकुशी की वजह

दोनों की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी:

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि इस जोड़े की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. चूंकि वे निसंतान थे, इसलिए वे अपना समय बिताने के लिए एक पालतू कुत्ते को पाल रखा था. जिसने हाल ही में 5 पिल्लों को जन्म दिया. लेकिन शनिवार को वे घर के पास खुले एक नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस बात का पता चलने पर डिकेश्वरन ने शनिवार रात को अपनी पत्नी को फोन किया और दोनों पिल्लों की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया. जिससे वह आहत होकर होकर फोन काट दिया.

 पति ने फोन पर लगाई थी डांट:

पुलिस के अनुसार डिकेश्वरन ने गिरिजा को फिर से फोन लगाया. लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी जब गिरिजा ने फोन नहीं उठाया तो डिकेश्वरन ने अपने किसी एक रिश्तेदार को घर भेजा. रिश्तेदार जब घर पहुंचा तो देखा तो गिरिजा फंसी फंदे से लटकी है. जिसके बाद उसने इसकी सूचना तुरन्त डिकेश्वरन को दी. डिकेश्वरन को सूचना मिलने के बाद उसने इसकी सूचना कांचीपुरम तालुक पुलिस को दी. जिसके तुरन्त बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गिरिजा की हत्या के पीछे की हकीकत क्या है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Share Now

\