Chennai Airport पर हुआ 'मुंडन' तो मिला करोड़ों रुपये का सोना, 6 गिरफ्तार, देखें VIDEO

चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई से आए छह विमान यात्रियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से विग में छिपा कर रखे गए 2.53 करोड़ रुपये का 5.55 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सोने के अलावा, 24 लाख रुपये के बराबर विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गईं. मुद्राएं भी विग के नीचे छिपाकर रखी गई थीं.

'मुंडन' में निकला सोना (Photo Credits: Twitter@ChennaiCustoms)

सोने की तस्करी (Gold Smuggling) की खबरें तो आपने कई बार देखी-पढ़ी होंगी, खासकर एयरपोर्ट पर पकड़े जाने वाले तस्कर जिनके पास एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके होते हैं सोने को छिपाकर ले जाने के लिए. हालांकि, एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों की नजरों से वे फिर भी नहीं बच पाते. ऐसा ही एक अनोखा मामला रविवार को सामने आया. दरअसल, चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर दुबई (Dubai) से आए छह विमान यात्रियों (Flight Passengers) को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से विग (Wig) में छिपा कर रखे गए 2.53 करोड़ रुपये का 5.55 किलोग्राम सोना जब्त किया गया.

कस्टम अधिकारियों (Custom Officials) ने बताया कि सोने के अलावा, 24 लाख रुपये के बराबर विदेशी मुद्राएं (Foreign Currency) भी जब्त की गईं. मुद्राएं भी विग के नीचे छिपाकर रखी गई थीं. उन्होंने बताया कि ये सभी छह लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार.

देखें वीडियो-

रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई से लौटने पर इन यात्रियों के अजीबोगरीब हेयरस्टाइल देखकर शक के आधार पर इन्हें रोका गया. जांच के दौरान इनके सिर पर लगे बालों के विग से सोना बरामद हुआ. सोने की तस्करी का यह तरीका देख सब हैरान रह गए. इससे पहले शनिवार को भी कुछ लोगों की तलाशी ली गई थी तो उनके अंडरवियर, मोजे और मलाशय से सोना बरामद हुआ था.

Share Now

\