Chembur Spa Raid: चेंबूर स्पा में रेड के बाद थाई थेरेपिस्ट ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज

मुंबई के चेंबूर स्थित युवान थाई स्पा पर पिछले महीने आरसीएफ थाना पुलिस की छापेमारी अब एक नए विवाद में घिर गई है. स्पा से हिरासत में ली गई थाईलैंड की 38 वर्षीय थेरेपिस्ट ने आरोप लगाया कि छापे से पहले पुलिस की ओर से ग्राहक बनकर भेजे गए एक व्यक्ति ने उससे अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर उसे डराया धमकाया.

(Photo credits File)

मुंबई, 28 नवंबर : मुंबई के चेंबूर स्थित युवान थाई स्पा पर पिछले महीने आरसीएफ थाना पुलिस की छापेमारी अब एक नए विवाद में घिर गई है. स्पा से हिरासत में ली गई थाईलैंड की 38 वर्षीय थेरेपिस्ट ने आरोप लगाया कि छापे से पहले पुलिस की ओर से ग्राहक बनकर भेजे गए एक व्यक्ति ने उससे अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर उसे डराया धमकाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित बीएनएस धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थेरेपिस्ट के अनुसार, घटना 27 अक्टूबर की शाम करीब 5:45 बजे हुई. वह एक ग्राहक को डीप टिश्यू मसाज दे रही थी, तभी उस व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि उसके पुलिस से संबंध हैं और वह उसे झूठे केस में फंसा सकता है. मसाज देने से इनकार करने पर आरोपी ने उसे जबरन निर्वस्त्र कर दिया. इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुस आए और उसके न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद चारों आरोपी फरार हो गए. करीब एक महीने तक डर और सदमे में रहने के बाद पीड़िता आखिरकार सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: दिल्ली में एक्यूआई पहुंचा 385 के पार, डॉक्टरों ने लोगों को दी ये सलाह

पुलिस अब फर्जी ग्राहक के रूप में आए शख्स और उसके साथ मौजूद तीन अन्य अज्ञात लोगों की पहचान और गिरफ्तारी पर काम कर रही है. दूसरी ओर, आरसीएफ पुलिस ने इन आरोपों पर कहा कि छापेमारी के दौरान स्पा पर मौजूद सभी महिलाओं के बयान दर्ज किए गए थे और मेडिकल जांच भी कराई गई थी, लेकिन उस समय किसी ने भी ऐसी घटना का जिक्र नहीं किया एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "संभव है कि पीड़िता अब स्पा मालिक को बचाने या कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए झूठे आरोप लगा रही हो." सांताक्रूज पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप की गहरी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की हर एक एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.

Share Now

\