Chhattisgarh Congress Crisis: क्या ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बनी थी सरकार, भूपेश बघेल-टीएस सिंह देव के बीच 'CM की कुर्सी की जंग' पर राहुल गांधी आज लेंगे फैसला!
राहुल गांधी (Photo: ANI)

Chattisgarh Politics Crisis: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएसी सिंह देव आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल और मंत्री टीएस सिंह के बीच बीते कुछ वक्त से राजनीतिक खींचतान चल रही है. दोनों के बीच चल रहा विवाद आज राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक में खत्म होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस भारी पीएल पुनिया शामिल होंगे.

हालांकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कभी भी ये बात नहीं की राज्य में ढाई-ढाई साल के फार्मूले वाली सरकार होगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस टीएस सिंह देव खेमा इस बात का दावा कर रहा है कि उन्हें आखिरी ढाई सालों में मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों ही नेताओं की बच चल रही विवाद की ये स्थित आज खत्म हो सकती है.

Shocking!! राजस्थान में 12 वर्षीय बच्ची ने दिया शिशु को जन्म, जांच में खुलासा, 10वीं के तीन लड़कों ने 9 महीने पहले किया था रेप

टीएस सिंह देव पर इससे पहले आरोप लगाते हुए कहा था कि उन पर कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने जानलेवा हमला किया था. मामला मुख्यमंत्री भूपेश बघले के पास पहुंचा लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर टीएस सिंह नाराज हो गए. ये नाराजगी अब मुख्यमंत्री पद बदलने पर जा पहुंची है.

वहीं राज्य कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने दोनों ही नेताओं के बीच मध्यस्था की लेकिन वो विफल रहे. अब मामला दिल्ली आ पहुंचा है जहां इस मामले में सुलह की उम्मीद जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूपेश बघेल सीएम की कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं है और वे टीएस सिंह देव की ढाई-ढाई साल के सीएम वाली बात को सिरे से खारिज कर चुके हैं.

हालांकि इससे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने कहा था कि आलाकमान जो तय करेगा वो मंजूर होगा. अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक में राहुल गांधी के क्या फैसला करते हैं और किन शर्तों पर दोनों नेताओं के बीच सुलह होती है.