रामपुर (उत्तर प्रदेश), 21 दिसंबर: रामपुर (Rampur) पुलिस ने दिवंगत राज्यसभा सदस्य अमर सिंह (Amar Singh) के परिवार के खिलाफ कथित टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. उन पर लोगों के बीच नफरत या दुश्मनी की भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है. अमर सिंह ने 2018 में लखनऊ के गोमती नगर (Gomti Nagar) पुलिस स्टेशन में आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
इस मामले को बाद में रामपुर के अजीमनगर (Azimnagar) पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया, क्योंकि यह घटना जौहर विश्वविद्यालय में हुई थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 2018 में निजी विश्वविद्यालय में एक साक्षात्कार के दौरान, आजम खां ने कथित रूप से अमर सिंह के परिवार पर एसिड फेंकने की धमकी दी थी. शिकायत में अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने कहा था कि अगर अमर सिंह जैसे लोगों को खत्म कर दिया गया तो देश में सांप्रदायिक दंगे रुक जाएंगे. ऐसे बयानों ने सांप्रदायिक तनाव बढ़ा दिया. यह भी पढ़े: सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को राहत, 2 मुकदमों में जमानत
अजीमनगर के एसएचओ रवींद्र कुमार (Ravindra Kumar) ने पुष्टि करते हुए कहा, "आजम खां के खिलाफ धर्म के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच घृणा, दुश्मनी या नफरत की भावना को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ टिप्पणी करने, नागरिकों के एक निश्चित वर्ग की आस्था का अपमान करने को लेकर चार्जशीट दाखिल किया गया है." रामपुर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आजम खां के खिलाफ सौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सपा सांसद इस समय सीतापुर (Sitapur) जेल में बंद हैं.