चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने किया ट्वीट, बताया- 130 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व का दिन
पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter@narendramodi)

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) सोमवार को श्रीहरिकोटा (Sriharikota) स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से शान के साथ रवाना हो गया. चंद्रयान-2 को ‘बाहुबली’ (Baahubali) नाम के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-मार्क 3 (GSLV-Mk III) के जरिए अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया. चंद्रयान-2 के सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'ये पल 130 करोड़ लोगों के लिए गर्व करने वाला है. चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग भारत के महान वैज्ञानिकों की सफल गाथा को बताती है.' पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को लाइव टीवी पर देख रहे हैं.

पीएम मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'चंद्रयान 2 की सफल लॉन्चिंग से बड़ा सभी हिंदुस्तानियों के लिए गर्व का पल क्या हो सकता है. उन्होंने लिखा कि ये इसलिए भी खास है क्योंकि ये चंद्रयान-2 चांद के उस हिस्से पर उतरेगा, जहां अब तक कोई नहीं गया है. इससे चांद के बारे में हमें नई जानकारी मिलेगी.उन्होंने लिखा कि चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के लिए वैज्ञानिकों ने जो मेहनत की है, उससे युवाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी.' यह भी पढ़े: Chandrayaan-2: सफल परिक्षण के बाद चांद पर 20 अगस्त तक पहुंचेगा चंद्रयान-2

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, 'श्रीहरिकोटा से चन्द्रयान-2 का ऐतिहासिक प्रक्षेपण हर भारतीय के लिए एक गर्व का क्षण है. भारत के स्वदेशी अंतरिक्ष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए इसरो के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. मेरी कामना है कि टेक्नॉलॉजी के नए-नए क्षेत्रों में ‘इसरो’, नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे.' यह भी पढ़े: Chandrayaan 2: भारत के लिए ऐतिहासिक पल, चंद्रयान-2 हुआ लॉन्च, विश्वपटल पर बाहुबली के साथ ISRO रचेगा सबसे बड़ा इतिहास

उन्होंने लिखा, 'चंद्रयान-2 अब से लगभग 50 दिनों में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के करीब उतरने वाला पहला अंतरिक्ष-यान होगा. आशा है यह मिशन नई खोजों को जन्म देगा और हमारी ज्ञान प्रणालियों को समृद्ध करेगा. मैं चंद्रयान-2 टीम की सफलता की कामना करता हूं.'