चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 27 नवंबर: यहां के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन (Balharshah Railway Station) पर एक फुटओवर ब्रिज (Foot over Bridge) का प्रीकास्ट स्लैब पटरी पर गिर जाने से कम से कम चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. घटना शाम करीब 5.10 बजे की है. एफओबी पर जो व्यस्त जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 और 2 को जोड़ता है. अचानक, एफओबी स्लैब का एक हिस्सा टूट गया और नीचे रेलवे पटरियों पर गिर गया, जिससे कई यात्री जख्मी हो गए.
अधिकारियों ने कहा कि घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया है. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार (CPRO Shivaji Sutar) ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह भी पढ़े: Maharashtra Bridge Collapse: चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुटओवर ब्रिज गिरने से कई लोग घायल- Watch Video
Video:
#WATCH | Slabs fall off of a foot over bridge at Balharshah railway junction in Maharashtra's Chandrapur; people feared injured pic.twitter.com/5VT8ry3ybe
— ANI (@ANI) November 27, 2022
मध्य रेलवे सीआर ने गंभीर रूप से घायलों को 100,000 रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. बताना चाहेंगे कि रेलवे की तरफ से कहा जा रहा है कि इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं. लेकिन मीडिया के हवाले से खबर है कि हादसे में चार लोग नहीं करीब 13 लोग जख्मी हैं.