PM Shramyogi Mandhan Yojana: केंद्र सरकार देगी महीने के 3 हजार रुपए, कैसे ले 'पीएम श्रमयोगी मानधन योजना' का लाभ, जाने डिटेल्स
(Photo Credits ANI)

PM Shramyogi Mandhan Yojana: भारत देश में करोड़ो लोग मजदुर है और ऐसी जगह वे काम करते है, जहां से निकलने के बाद न तो उन्हें पैसा मिलता है और नाही उन्हें किसी भी तरह की पेंशन मिलती है. इन लोगों के सरकार की 'पीएम श्रमयोगी मानधन योजना ' काफी फायदेमंद है.केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.

इनमें से कई योजनाएं महिलाओं, बच्चों, किसानों, मजदूरों के लिए हैं. केंद्र सरकार की ऐसी ही एक योजना है पीएम श्रमयोगी मानधन योजना. पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत मजदूरों को आर्थिक मदद मिलती है.असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने तय रकम नहीं मिलती. साथ ही उन्हें भविष्य में पेंशन भी नहीं मिलती है. इसीलिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह योजना शुरू की गई है. ये भी पढ़े:PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त कब आएगी? फटाफट कर लें ये काम वरना अटक जाएगा पैसा

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने तय पेंशन दी जाती है. जिससे श्रमिकों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेगा. भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत मजदूरों को हर महीने एक निश्चित राशि जमा करने की भी आवश्यकता होती है. साथ ही इतना ही पैसा सरकार भी देती है.

इस योजना में अगर मजदूर 200 रुपये का योगदान देता है तो सरकार भी 200 रुपये का योगदान करती है. इस योजना में 18 से 40 आयु वर्ग के मजदूरों को लाभ मिलेगा. इस योजना में आपको कम से कम 20 साल तक भुगतान करना होगा. 60 साल के बाद आपको पेंशन मिलेगी. इस योजना में आपको हर महीने 3 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा.

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए आवेदन करने के लिए नागरिकों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. वहां आपको मजदूर का आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स की जानकारी देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. इसके बाद आपके खाते से हर महीने पैसे कटेंगे.यह पैसा आपको 60 साल की उम्र के बाद मिलेगा.