कालाधन समाप्त करने के लिए मोदी सरकार का एक और बड़ा कदम, जल्द जारी होंगे डिजिटल नोट, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें
कालाधन समाप्त करने के लिए नोटबंदी जैसे बड़ा कदम उठाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार इस कड़ी में एक और बड़ी योजना बना रही है. बहुत जल्द सरकार डिजिटल नोट जारी कर सकती है.
कालाधन समाप्त करने के लिए नोटबंदी जैसे बड़ा कदम उठाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) इस कड़ी में एक और बड़ी योजना बना रही है. बहुत जल्द सरकार डिजिटल नोट (Digital Currency) जारी कर सकती है. इसके मद्देनजर आर्थिक मामलों के सचिव की अगुवाई में बनी कमेटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में सिफारिश दी है. इस बाबत सरकार अब कागज के नोट के तर्ज पर डिजिटल नोट जारी कर सकती है. इस डिजिटल करेंसी की खास बात यह है कि यह बिल्कुल कागज के नोट की तरह काम करेगी. इन पर ब्याज भी मिलेगा. डिजिटल करेंसी आने से कई बदलाव हो सकते हैं. मॉनिटरी पॉलिसी से लेकर कालाधन को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी.
कागज के नोट की तरह ही डिजिटल नोट के सर्कुलेशन पर भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कंट्रोल होगा. हालांकि इसकी सर्कुलेशन की गोपनीयता रखी जाएगी. डिजिटल नोट को आप अपने मोबाइल के वॉलेट में या फिर अपने अकाउंट में रख सकेंगे.
दो प्रकार के होंगे डिजिटल नोट
ये डिजिटल नोट दो प्रकार के होंगे. इनमें से एक नोट पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा और उसकी कीमत उतनी ही रहेगी. वहीं दूसरे प्रकार के नोट पर ब्याज मिलेगा. ब्याज वाले डिजिटल नोट का इस्तेमाल सरकार बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेट के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की कार्रवाई के बाद बदले माल्या के सुर, कहा- लोन चुकाने को हूं तैयार
यानी जो डिजिटल नोट जिसके पास जितने समय के लिए रहेगा, उस समय पर आधारित उसे ब्याज मिलेगा. कमिटी का कहना है कि डिजिटल नोट को जारी करने के लिए क्वाइन एक्ट और आरबीआई एक्ट में जरूरी बदलाव करने होंगे.