Central Bank Recruitment 2021: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में 115 पदों पर भर्तियां निकली है. इनमें सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट , डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे अहम पद शामिल हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 से शुरू होंगी. संबंधित स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा और अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा के आधार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 115 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट , डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे अहम पद शामिल हैं.
भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जनवरी 2022
भर्ती परीक्षा की तारीख- 22 जनवरी 2022
शैक्षणिक योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार के लिए इस फील्ड में 3 से 10 साल का अनुभव भी मांगा गया है.
ऐसे करें आवेदन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू होगी. आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है, इसलिए इसे सावधानी से भरें.