Lucknow Custodial Death: पुलिस कस्टडी में मौत का CCTV वीडियो आया सामने, मोहित पांडे को पानी पिलाते दिखे कैदी; सपा ने उठाए सवाल (Watch Video)

यूपी की राजधानी लखनऊ में, पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उसकी हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रही है. फुटेज में देखा जा सकता है कि लॉकअप में एक अन्य युवक मोहित की मदद करने की कोशिश कर रहा है.

Photo- @priyarajputlive

Lucknow Custodial Death: यूपी की राजधानी लखनऊ में, पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उसकी हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रही है. फुटेज में देखा जा सकता है कि लॉकअप में एक अन्य युवक मोहित की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा एक अन्य युवक पुलिस से पानी मांगकर मोहित को पिलाता नजर आ रहा है. 32 वर्षीय मोहित को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया था, जिसकी शनिवार को कस्डोलियल डेथ हो गई थी. मोहित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे हिरासत में बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हुई. परिजनों ने यह भी कहा कि जब वे थाने पहुंचे तो उन्हें मोहित से मिलने नहीं दिया गया.

वहीं, पुलिस का दावा है कि मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढें: Lucknow Shocker: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप (Watch Video)

पुलिस कस्टडी में मौत का CCTV वीडियो आया सामने

यूपी के थाने अत्याचार गृह बन गए हैं: अखिलेश यादव

'प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर, लॉ एंड आर्डर खराब'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में यह पुलिस हिरासत में मौत का दूसरा मामला है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए. पीड़ित परिवार की हर मांग पूरी की जानी चाहिए, और वह उनके साथ खड़े हैं. सपा सांसद डिंपल यादव ने भी इसे कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुए मामले की कड़ी निंदा की है.

मोहित की मौत की खबर सुनते ही परिवार सदमे में आ गया है. उसकी मां तपेश्वरी देवी की शिकायत पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\