चारा घोटाला मामलों की जांच कर रहे एसपी रैंक के 2 अधिकारियों का सीबीआई ने किया तबादला
सीबीआई (Photo Credits: PTI)

पटना, 31 अगस्त: केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने चारा घोटाला मामलों की जांच कर रहे दो एसपी रैंक (SP rank) के अधिकारियों का तबादला कर दिया है. प्रमुख जांच एजेंसी (Agency) ने बी.के. सिंह (B.K. Singh) और दशरथ मुर्मू (Dashrath Murmu) सोमवार को क्रमश: पटना और कोलकाता (Calcutta) के लिए रवाना होंगे. यह भी पढे: COVID-19: अदालत ने मुंबई में सार्वजिनक स्थानों पर बढ़ रही भीड़ को लेकर चिंता जाहिर की

वे पहले रांची में पदस्थापित थे और चारा घोटाला मामलों में क्रमश: केस संख्या 47ए/1996 और 48ए/1996 के जांच अधिकारी थे. फिलहाल दोनों मामले रांची सिविल कोर्ट में चल रहे हैं. सीबीआई अधिकारी बी.के. सिंह 47ए/1996 के जांच अधिकारी भी थे. ये मामला लालू प्रसाद से जुड़ा था. चारा घोटाला सामने आने के बाद पहले रांची हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी ताकि जांच प्रभावित न हो.

इससे पहले दोनों अधिकारियों का दो बार तबादला हुआ था लेकिन झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था. चारा घोटाले की जांच में लंबा समय लगने के कारण इस घोटाले से जुड़े कई अधिकारियों ने रांची में लंबी सेवा की थी. शुरूआत में चारा घोटाला के 53 मामलों की सुनवाई रांची हाईकोर्ट और 11 मामलों की पटना हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर 6 मामलों में आरोप लगे थे और वह फिलहाल इसमें जमानत पर हैं.