नई दिल्ली: देशव्यापी अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के नये मामलों के सिलसिले में 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उनके अनुसार सीबीआई ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं. उन्होंने कहा कि और ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है.
CBI is today conducting searches at around 110 places across 19 States/ Union Territories. CBI has registered around 30 separate cases relating to corruption, criminal misconduct, arms smuggling etc. pic.twitter.com/E1QMkFLwq6
— ANI (@ANI) July 9, 2019
बता दें कि सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था.