Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने घटना की विस्तृत स्थिति रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की. इस बीच, बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शीर्ष अदालत को बताया कि डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 23 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या रात 8:30 बजे से 10:45 बजे के बीच की गई तलाशी और जब्ती की फुटेज सीबीआई को सौंपी गई है. इस पर एसजी मेहता ने जवाब दिया कि कुल 27 मिनट की अवधि वाली चार क्लिप हैं. सीबीआई ने नमूने एम्स और अन्य केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशालाओं को भेजने का फैसला किया है.
इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबीआई को अगले सप्ताह तक अतिरिक्त जानकारी के साथ कोर्ट में नई स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हम मामले की सुनवाई मंगलवार को करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका पर भी आदेश जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बंगाल सरकार आरजी कर अस्पताल में तैनात सीआईएसएफ (CISF) टीम के साथ सहयोग नहीं कर रही है. शीर्ष अदालत ने राज्य गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को आदेश दिया कि वे एक वरिष्ठ CISF अधिकारी के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि तीनों कंपनियों को आसपास के क्षेत्र में उचित आवास उपलब्ध कराया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि CISF कर्मियों की आवश्यकताओं को आज ही विधिवत संकलित किया जाए और आज रात 9 बजे तक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाए.
बता दें कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान में लिया है.