नई दिल्ली: सारदा चिटफंड मामलें में कोलकाता (Kolkata) के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. कुमार को पकड़ने के लिए सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की कई टीमें बनाई गई है. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पूर्व कमिश्नर कुमार की संपर्क संबंधी जानकारी मांगी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की तलाश में 5 ठिकानों पर छापेमारी की है. कुमार की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल के डीजीपी को सीबीआई की ओर से एक पत्र भेजा गया. उनसे कुमार का फोन नंबर मांगा गया है, जिसके जरिए पूर्व पुलिस आयुक्त से बात की जा सके.
दरअसल कुमार सारदा पोंजी घोटाले के संबंध में मंगलवार की सुबह सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए. उन्होंने कोर्ट की शरण ली लेकिन वहां भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले पुलिस अधिकारी को कोई राहत नहीं मिल पाई.
यह भी पढ़े- अमित शाह से मिली ममता बनर्जी, बोली ‘पश्चिम बंगाल में NRC की कोई जरूरत नहीं, सौंपी चिट्ठी’
दरअसल सीबीआई ने उन्हें पेशी के लिए दो बार नोटिस जारी किया लेकिन वह एक भी बार जांच में शामिल होने नहीं आए. गौरतलब है कि सारदा ग्रुप आफ कंपनीज ने लोगों को उनके निवेश पर भारी मुनाफा देने का लालच देकर उनका करीब 2500 करोड़ रूपया हड़प लिया.
गौरतलब है कि 13 सितंबर को, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त को सारदा चिट-फंड घोटाला मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण का अपना अंतरिम आदेश वापस ले लिया था. साथ ही सीबीआई के नोटिस को रद्द करने की मांग वाली याचिका को भी खारिज कर दिया था.