सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुछ लोगों को बाढ़ग्रस्त नदी में गायों को फेंकते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है. जानकारी के मुताबिक 50 गायों को नदी में फेंका गया. पुलिस के अनुसार, इस घटना में लगभग 15-20 गायों के मरने की आशंका है. यह दुखद घटना मंगलवार को घटित हुई, जब कुछ लोगों को एक नदी में बहते हुए पानी में कई गायों को फेंकते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो ने ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
Adilabad: मछली पकड़ने गए तीन सगे भाईयों की पोचरा नदी में डूबकर हुई मौत, परिवार में फैला मातम.
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सतना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. आरोपियों की पहचान बेटा बगरी, रवि बगरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में हुई है. नागौद पुलिस स्टेशन के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस घटना में 15 से 20 गायों की मौत हो सकती है, लेकिन इस संख्या की पुष्टि अभी बाकी है.
गायों को उफनती नदी में धकेला
एमपी के सतना में दर्जनों गायों के साथ क्रूरता, ग्रामीणों ने घेरकर तेज़ धारा में बहाया। इनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर गिरफ़्तारी कब होगी ???@MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @Lakhan_BJP @PetaIndia @Dept_of_AHD #MPNews #Satna #PetaIndia #Cow pic.twitter.com/eAnFzlmRzX
— AJEET JHA (@ajeetkumarjhaa) August 27, 2024
आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो राज्य में गायों की हत्या को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों में से एक है. इसके साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत भी आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है.
इस घटना के बाद से ही जांच और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुल कितनी गायों को नदी में फेंका गया था और उनमें से कितनी की मौत हुई है. फिलहाल, अन्य गायों को खोजने और बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी हैं.