Kalyan Shocker: राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. राज्य में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार सभाएं शुरू कर दी हैं. विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी प्रचार के लिए कमर कस रहे हैं. चुनावी घमासान जारी है तो एक तरफ चुनाव आयोग के अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात हैं.
चुनाव अधिकारियों की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में सभी हलचलों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में चुनाव स्क्वॉड की टीम ने ठाणे जिले के कल्याण से 5 करोड़ रूपए कैश जब्त किया है. ये भी पढ़े:Palghar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पालघर में 4 करोड़ की कैश जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कल्याण शील फाटा रोड पर करोड़ों की नकदी जब्त की गई है. बताया जा रहा है की पांच करोड़ से ज्यादा कैश पकड़ा गया है. एटीएम में पैसे जमा करने वाले वाहन में ये कैश मिला है.कैश को लेकर जानकारी नहीं देने के कारण स्क्वॉड ने ये कैश इनकम टैक्स के हवाले किया. विधानसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी रकम मिलने से कल्याण शहर में खलबली मच गई है.