South Filmstar PrakashRaj- बेलगांव पुलिस स्टेशन में फिल्मस्टार प्रकाशराज के खिलाफ मामला दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला
Credit-Instagram

बीजेपी सरकार और पीएम मोदी के कट्टर आलोचक साउथ समझे जानेवाले  फिल्मस्टार प्रकाशराज एक बार फिर सुर्खियों में है, दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उनके दिये हुए बयान पर उनके खिलाफ कैंप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. यह शिकायत चुनाव के लिए स्थापित किये गए स्क्वॉड के हेड ऑफिसर ने दर्ज की है. प्रकाशराज पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक़ जनपर का एक कार्यक्रम महात्मा गांधी भवन में आयोजित किया गया था. जहांपर प्रकाशराज का भी व्याख्यान था. यह भी पढ़े :Bihar Politics: हेलीकॉप्टर में मछली के बाद संतरा पार्टी, तेजस्वी यादव ने पूछा- ऑरेंज के रंग से BJP नहीं ना चिढ़ेगी (Watch Video)

इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जोरदार टिप्पणी की थी. इसकी जानकारी स्क्वॉड को मिलते ही उन्होंने प्रकाशराज के भाषण की जानकारी इकठ्ठा की. इस दौरान यह भी जानकारी सामने आई है कि यह कार्यक्रम अराजनीतिक था. लेकिन कार्यक्रम में राजनीति से जुड़े वक्तव्य किये गए. जिसके कारण आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात कही गई. इसी के तहत उनपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई.