भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक भयावह एक्सीडेंट सामने आया है. जहांपर के तेज रफ़्तार कार सवार ने सड़क के किनारे नाश्ता कर रहे तीन दोस्तों को कुचल दिया. इस एक्सीडेंट में तीनों गंभीर रूपए से घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. ये घटना न्यू मार्केट के परिसर में हुई है. इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देख सकते है की कार से घसीटकर कार सवार इन्हें ले जा रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @p981gy3JG2hiccj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Madhya Pradesh Bus Accident: भोपाल में तेज रफ्तार स्कूल बस ने ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहे वाहनों को मारी टक्कर, एक महिला की मौत और कई घायल (वीडियो देखें)
कार सवार ने तीन युवकों को कुचला
न्यू मार्केट की सड़क पर नाश्ता कर रहे थे तीनो युवक को तेज रफ़्तार कार ने कुचला #bhopal #emtnews #breakfast #newmarket #crushed #speedingcar #Putin pic.twitter.com/gzmjt25zPC
— EMT NEWS - SACHIN MISHRA (@p981gy3JG2hiccj) June 2, 2025
रॉंग साइड आनेवाली कार ने युवकों को रौंदा
शहर के न्यू मार्केट परिसर की सड़क पर ये युवक सड़क किनारे ठेले के पास नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान एक कार सवार ने आकर इन्हें टक्कर मारी दी. इसके बाद दो लोग इस कार के बोनट पर से भी गिरते हुए दिखाई दिए. ये कार रॉंग साइड से आ रही थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने की खोजबीन शूरु
इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार किस तेज गति से आकर तीनों को टक्कर मारती है और उसके बाद बिना रुके फरार हो जाती है.टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार सवार नशे की हालत में थे.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.













QuickLY