भारत से फरार चल रहे नित्‍यानंद स्‍वामी का पासपोर्ट किया गया रद्द, नए का आवेदन भी खारिज: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. भारत से फरार चल रहे नित्यानंद बाबा का पासपोर्ट सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके साथ ही नए पासपोर्ट के आवेदन को भी खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Ministry of External Affairs spokesperson Raveesh Kumar) ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है. उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने सभी अभियानों और पोस्टों के बारे में जान लिया है कि यह व्यक्ति अपराध के कई मामलों में फरार है. इसलिए हम स्थानीय सरकार को पुरे मामले की जानकारी दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नित्यानंद (Nithyananda) ने दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में एक आईलैंड खरीद लिया है और वह इन दिनों वहीं रह रहा है.इसके साथ ही उसने इस  आईलैंड  का नाम 'कैलासा' रखा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Raveesh Kumar) ने बताया कि मंगलवार को सूडान की फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना में 6 भारतीय मारे गए थे. इस मामले को लेकर हम 6 भारतीय परिवारों के संपर्क में हैं जिन्होंने सूडान में अपनी जान गंवाई है. साथ ही उनके शवों को कैसे वापस लाया जाए इसका प्रयास हम कर रहे हैं. यह भी पढ़े-भारत से फरार चल रहे स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने बनाया अपना देश?

रवीश कुमार बोले-भारत से फरार चल रहे नित्‍यानंद स्‍वामी का पासपोर्ट किया गया रद्द

ज्ञात हो कि इससे पहले खबर आयी कि देश से फरार विवादास्पद नित्यानंद (Nithyananda) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में रह रहा है. उसपर युवतियों को बंधक बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप है. इससे पहले गुजरात पुलिस ने जांच के दौरान बताया था कि स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है.