नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में कर्मयोगी योजना को मंजूरी मिलने के साथ ही जम्मू कश्मीर के लिए राजभाषा विधेयक को मंजूरी मिली हैं. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने मोदी कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बार में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर राजभाषा विधेयक 2020 को पेश करने की मंजूरी दे दी है, जिसमें 5 भाषाएं उर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिंदी और अंग्रेजी आधिकारिक भाषाएं होंगी. यह लोगों की मांग के आधार पर फैसला लिया गया है.
वहीं उन्होंने आगे कहा कि पिछले हप्ते सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए अलग-अलग टेस्ट की प्रक्रिया को हटाने और इसके लिए एक ही टेस्ट लेने की बात हुई. ऐसे में आज कैबिनेट की बैठक में कर्मयोगी योजना को मंजूरी दी है, जो सरकारी अफसरों के काम को बढ़िया करने के लिए काम करेगी. मंत्री जावडेकर ने कहा ये सरकार की ओर से अधिकारियों की क्षमता को बढ़ाने की सबसे बड़ी योजना है. यह भी पढ़े: National Recruitment Agency to Conduct Common Entrance Test: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी अब कराएगी CET, प्रकाश जावड़ेकर बोले-करोड़ों युवाओं को होगा फायदा
Union Cabinet has approved the introduction in Parliament the Jammu & Kashmir Official Languages Bill 2020 in which 5 languages Urdu, Kashmiri, Dogri, Hindi & English will be official languages. This has been done based on public demand: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/bKcU8FoNFC
— ANI (@ANI) September 2, 2020
इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसलों के बारे में प्रकाश जावडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज केंद्रीय कैबिनेट में 3 एमयूओ को भी मान्यता दी गई, जापान के साथ वस्त्र मंत्रालय का एक एमओयू हुआ. खनन मंत्रालय का फिनलैंड के साथ समझौता हुआ है. नवीनी ऊर्जा मंत्रालय का डेनमार्क के साथ समझौता हुआ है.