CAA Protest: कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी की बढ़ी मुश्किलें, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर 1 करोड़ से ज्यादा का नोटिस
इमरान प्रतापगढ़ी (Photo Credits Instagram)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हुआ. सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाने को लेकर  प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर नुकसान की भरपाई करने को लेकर सैकड़ों लोगों को सरकार की तरफ से नोटिस भेजा गया था. वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ईदगाह में चल रहे प्रदर्शन में कांग्रेस नेता व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) को शामिल होने को लेकर प्रशासन की तरफ से एक करोड़ का नोटिस भेजा गया हैं. प्रशासन ने प्रदर्शन पर 13 लाख 42 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माने का नोटिस भेजा है.

इमरान प्रतापगढ़ी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  के विरोध में मुरादाबाद शहर में धारा 144 लागू होने बाद भी ईदगाह पर समुदाय विशेष के लोगों को आह्वान कर उन्हें जमा करके भड़काया जा रहा है. प्रदर्शन में के दौरान 144 का उल्लंघन कर अपने सहयोगियों, साथियों और महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर  विभिन्न समुदायों के बीच असौहार्द, शत्रुता, घृणा की भावना फैलाई जा रही है. इसके कारण जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती करनी पड़ रही है. जिसके एवज में यह जुर्माने की रूप में यह नोटिस भेजी जा रही है. जिसकी भरपाई आपको करना है.  यह भी पढ़े: यूपी पुलिस की अजीबो-गरीब कार्रवाई, 6 साल पहले मृत बन्ने खां के खिलाफ जारी किया शांति भंग करने का नोटिस

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीएए के खिलाफ 29 जनवरी से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लोग मुरादाबाद के ईदगाह में जमा होकर मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. जो इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी शामिल हुए हैं. जो उनके द्वारा प्रदर्शन में शामिल होने पर प्रशासन की तरफ से सामाजिक सौहार्द को खतरा बताया गया है. ऐसे में इस प्रदर्शन में को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था ना बिगड़े पुलिस को लगाया गया है. जो प्रदर्शन पर प्रतिदिन 13 लाख 42 हजार रुपये के हिसाब से इमरान प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ 4 लाख और 8 हजार रुपये का नोटिस भेज जुर्माना भरने को कहा गया है.