नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखा गया. इस दौरान राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने में 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच नागरिकता संशोधन कानून 10 जनवरी से लागू हो गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से भी मुलाकात की है और माना जा रहा है कि उन्होंने शहर के मौजूदा हालात की जानकारी दी जहां पर सीएए के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकारी अधिकारी ने बताया कि अब तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गत एक महीने में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल होने के आरोप में 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि दिल्ली में 11 दिसंबर को सीएए के खिलाफ शुरू प्रदर्शनों में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, सीमापुरी, दिल्ली गेट और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा हुई है. वहीं इस हिंसा के बीच 5 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में हिंसा भड़कने के बाद दिल्ली पुलिस ने नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं थी. पुलिस का कहना है कि इन संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- CAA Protests: दिलीप घोष के गोली मारने वाले बयान पर भड़की सीएम ममता बनर्जी, कहा- यह पश्चिम बंगाल है यूपी नहीं?
Government sources: 94 people were arrested in Delhi in last one month for violently protesting against amended #CitizenshipAct
— ANI (@ANI) January 13, 2020
गौरतलब हो कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने बैठक की जिसमें संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शनों और कई विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा के बाद पैदा हुए हालात, आर्थिक मंदी तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में 20 दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. (भाषा इनपुट)