मध्य प्रदेश - उत्तर प्रदेश के बीच बस सेवा 7 मई तक स्थगित
बस (Photo Credits: File Photo)

भोपाल, 29 अप्रैल : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बीच परिवहन सेवा स्थगित कर दी गई है. आगामी सात मई तक दोनों राज्यों के बीच यात्री बस वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

राज्य शासन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्यप्रदेश में उत्तरप्रदेश राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित कर दिया है. यह भी पढ़ें : Corona Vaccine: दिल्ली के पास नहीं है वैक्सीन, कंपनियां वैक्सीन देंगी तो होगा वैक्सीनेशन

राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त एक आदेश जारी किया है जिसमें 29 अप्रैल से 7 मई तक मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश तथा उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश स्थगित किया गया है.