नासिक, 12 जुलाई: महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को यात्रियों से भरी राज्य सड़क परिवहन की एक बस सप्तश्रृंगी पहाड़ियों के पास खाई में गिर गई हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: Mumbai Goa Highway Bus Accident: मुंबई से गोवा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत- 23 घायल
बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक और तीर्थयात्री थे घायल यात्रियों को वाणी और नासिक के अस्पतालों में ले जाया गया है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बचाव कार्य जारी है बस को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Video
#BreakingNews#Maharashtra के नासिक में खाई में गिरी बस, हादसे में 18 लोग घायल, बस में सवार थे 35 यात्री.#MaharashtraNews #BusAccident #NashikBusAccident @ShaliniKTiwari @Diwakar_singh31 pic.twitter.com/7VIfhBleAH
— News18 India (@News18India) July 12, 2023
नासिक महाराष्ट्र का अहम् शहर है. इस जिले में कई बड़े तहसील हैं और बड़ी मात्रा में औद्योगिक गतिविधियाँ होती है.