MP Bus Accident: नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 13 की मौत-15 लोग बचाए गए
MP Bus Accident (Photo: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को महाराष्ट्र की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई. धार दुर्घटना पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मैंने महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम से बात की है. हम हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं. जांच के निर्देश दिए हैं. मैंने मिन कमल पटेल को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे का ऐलान, बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की सहायता दी जाएगी. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने MSRTC (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) को नर्मदा नदी में MSRTC बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

भोपाल में संवाददाताओं से मुखातिब हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे को दुखद बताया. मिश्रा के मुताबिक, बस में 50 से 55 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, “नदी की धार बहुत तेज है. थोड़ी देर में स्थिति साफ होगी. बस को नदी से निकालने के प्रयास जारी हैं.”

हादसे में 13 लोगों की मौत 

मिश्रा के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि बस रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. उन्होंने बताया कि यह बस महाराष्ट्र सरकार की थी और इंदौर से कुल 12 लोग इसमें सवार हुए थे. मंत्री के मुताबिक, बचावकर्मी एवं अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है.

इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी कर कहा, “खरगोन जिले के खलघाट में एक बस के नर्मदा नदी में गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के खत्म होने का हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.”

शिवराज ने कहा, “मैंने घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम और अतिरिक्त आवश्यक संसाधन भेजने के निर्देश दिए हैं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. मैं खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.”

वहीं, मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने भोपाल में कहा कि शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन कर उन्हें खलघाट में हुए बस हादसे की जानकारी दी. शिवराज ने शिंदे से कहा कि मध्य प्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र पहुंचाया जाएगा. जिस पुल पर यह हादसा हुआ, वह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन (आगरा-मुंबई रोड) पर धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित है.