Karnataka Road Accident: 2 बसों के बीच चकनाचूर हुआ ऑटो रिक्शा, कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुआ भीषण हादसा, एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@KP_Aashish)

चित्रदुर्ग, कर्नाटक: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर ट्रैफिक के बीच एक ऑटो रिक्शा जा रहा होता है और इसके सामने एक बस होती है और इसी दौरान पीछे से एक दूसरी बस आती है और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार देती है. इस दौरान ऑटो रिक्शा सामने की बस से टकराते हुए चकनाचूर हो जाता है. लेकिन इसमें सबसे चौंकानेवाली बाते ये है की ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोगों की जान बच गई और सभी को चोटें आई है और इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार बस ऑटो के पीछे से टकराई. पहले से सामने चल रही दूसरी बस और पीछे से आई बस के बीच ऑटो बुरी तरह फंस गया और लगभग चकनाचूर हो गया.सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ सेकंड में यह हादसा हुआ और ऑटो पूरी तरह पिस गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @KP_Aashish नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 15 बार हवा में पलटी कार, 3 लोगों की मौत, खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने

ऑटो रिक्शा को बस ने मारी टक्कर

घायलों को तुरंत पहुंचाया हॉस्पिटल

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. उन्होंने बुरी तरह फंसे ऑटो यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.

दोनों बसों को किया गया जब्त

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.दोनों बसों को कब्जे में ले लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है.पुलिस का कहना है कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकता है.घटना के बाद जब लोगों ने ऑटो की हालत देखी तो वे हैरान रह गए.वाहन का सामना पहचानना तक मुश्किल था, लेकिन अंदर बैठे लोगों का जीवित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं.