Greater Noida School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, 50 बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होने से पलटी, 10 गंभीर रूप से जख्मी
ग्रेटर नोएडा में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 50 बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची.
Greater Noida School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 50 बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची. सभी बच्चों को बस से बाहर निकला गया. बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बच्चों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया.
आसपास मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस ने इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब 10 बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी है। उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. यह भी पढ़े: Haryana School Bus Accident: प्रिंसिपल सहित 3 गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने स्कूल को भेजा नोटिस, पूछा- ईद पर क्यों खुला स्कूल
राहत की बात रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित मित्रा गोल चक्कर के पास का है.