Haryana: नूंह हिंसा के बाद रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर; जांच में सामने आया कनेक्शन
Bulldozer Action In Nuh | Twitter

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद मनोहर लाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर रोहिंग्याओं के अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. नूंह के तावडू में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ यह एक्शन शुरू किया गया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि नूंह की हिंसा में असम से आए घुसपैठियों का हाथ है. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है. पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया है. जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे. Nuh Violence: नूंह SP का ट्रांसफर, अब तक 176 गिरफ्तार; पानीपत में भी हुआ हंगामा.

बताया जा रहा है कि इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. इसके साथ ही शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए. ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर गुरुवार शाम को बुलडोजर चलाया. इस दौरान भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान मौजूद रहे. इसके अलावा कई विभागों के अधिकारी घटनास्थल पर कार्रवाई के वक्त मौजूद रहे.

देखें Video:

जानकारी के अनुसार जिन झुग्गियों पर बुलडोजर चला है, उसमें असम से आए घुसपैठिए रहते थे. अभी तक की जांच में सामने इनका नूंह हिंसा से कनेक्शन के संकेत मिले हैं. पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि यह हिंसा एक योजना के तहत हुई थी. हिंसा को अंजाम देने वाले अधिकतर गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल बताई जा रही है.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये लोग भीड़ का हिस्सा बनकर अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे. इसके साथ ईंट, पत्थर, लाठी और डंडों से हमला किया था. हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. अब तक 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं. 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज हैं. सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी. नूंह के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी में FIR दर्ज की गई हैं.