Bulandshahr Shocker: बुलंदशहर में महिला का भांजे के साथ था अवैध संबंध, प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया, राज खुलने पर गिरफ्तार
Representative Image | X

Bulandshahr Shocker:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला अपने भांजे को दिल दे बैठी. लेकिन दोनों के बीच उसका पति रोड़ा बन रहा था. महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.  हत्या के बाद किसी को शक न हो, इसलिए पति के शव को रोड पर रखकर पत्नी ने एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करवा दिया.  राज खुलने के बाद वे गिरफ्तार हो गए.

मृतक का नाम गौरव

पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी को उसकी पत्नी ने अपने भांजे निमेश और उसके दोस्त तरुण के साथ मिलकर गौरव की गला घोंटकर हत्या कर दी. क्योंकि दोनों के बीच अवैध संबंध थे. पति की हत्या के बाद महिला ने खुद पुलिस स्टेशन खुद पहुंचकर खुद केस दर्ज करवाई. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की बच्ची, महिला ने किया किडनैप, वर्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सही सलामत लाया वापस (Watch Video)

पुलिस स्टेशन खुद पहुंचकर केस दर्ज करवाई

पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी ने 30 जनवरी को खुद पुलिस स्टेशन जाकर अज्ञात वाहन द्वारा सड़क हादसे में पति की मौत की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गौरव की मौत एक्सीडेंट में नहीं, बल्कि गला घोटकर हत्या हुई है.

कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्या का खुला राज

शव के आधार पर पुलिस ने जब पत्नी की कॉल डिटेल्स के आधार पर पूछताछ शुरू की, तो यह खुलासा हुआ कि हत्या कोई और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने भांजें के साथ मिलकर की थी. हत्या के बाद, मृतक के शव को सड़क पर रखकर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि उसकी पत्नी ने ही गौरव की हत्या की थी, क्योंकि उसका भांजे के साथ अवैध संबंध था.

एसएसपी श्लोक कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की

मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.