बुलंदशहर हिंसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक इंस्पेक्टर सुबोध के परिवार से आज मिलेंगे
सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश ( फाइल फोटो )

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. मृतक के परिजन लखनऊ (Lucknow) के 5 कालिदास मार्ग पर स्थित सरकार बंगले पर मिलेंगे. इस दौरान मृतक सुबोध की पत्नी और बेटों से मुलाकात कर योगी आदित्यनाथ मामले की जानकारी लेंगे और उनकी मांगों को सुनेंगे. वहीं इससे पहले सीएम योगी ने देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने को कहा है.

बुलंदशहर में गौकशी के शक में हुई हिंसा व बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ( inspector Subodh Singh) समेत दो लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद गंभीर होने के कारण जांच अधिकारी एडीजी इंटेलिजेंस एसवी शिरोडकर बुलंदशहर पहुंच चुके और जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:- UP: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- 2006 से भी बड़ा ब्लास्ट करेंगे, प्रशासन हुआ अलर्ट

बता दें कि बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोमवार को गोकशी के शक में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नौजवान सुमित चौधरी की मौत हो गई थी. आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपये तथा माता-पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है.