बुलंदशहर हिंसा: मकर संक्रांति पर लगे आरोपी योगेश राज के बधाई पोस्टर
योगेश राज ( फोटो क्रेडिट- twitter/ फाइल )

पिछले साल दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा (Bulandshahr violence) पर देशभर में जमकर बवाल हुआ था. जिसके बाद विपक्ष ने जमकर सरकार पर हमला किया था. फिलहाल इस मामले का मुख्य आरोपी योगेश राज अब पुलिस के गिरफ्त में है. लेकिन एक बार फिर से उसके नाम की चर्चा शुरू हो गई है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti ) से पर योगेश राज (Yogesh Raj) का बुलंदशहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया है. जिसमें वो मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस बधाई देता नजर आ रहा है. इस पोस्टर में योगेश राज को बजरंग दल का जिला संयोजक दर्शाया गया है.

खबरों के मुताबिक इस पोस्टर को लेकर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने तर्क देते हुए कहा कि योगेश राज जिला संयोजक है, इसी कारण उसकी तस्वीर और नाम पोस्टर पर लगाया गया है. बता दें कि बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज बीते 3 दिसंबर से ही फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही थी. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद योगेश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

यह भी पढ़ें:- हादसे में बाल-बाल बचीं मध्य प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, नक्सली साजिश की आशंका

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को बता दें कि तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी. बुलन्दशहर के स्याना में हुए बवाल में एकत्रित भीड़ को जुटाने वा अफवाह फैलाने का आरोप इस पर ही है. स्याना बवाल प्रकरण में दो नामजद आरोपियों ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. मामले में अब तक 13 नामजद समेत 32 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.