हादसे में बाल-बाल बचीं मध्य प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, नक्सली साजिश की आशंका
मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे (Photo Credit: Facebook)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा की उपाध्यक्ष और कांग्रेस की युवा विधायक हिना कांवरे (Hina Kawre) का काफिला रविवार को हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, हिना कांवरे की सुरक्षा में लगे फॉलो गार्ड वाहन को एक ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे में कांवरे बाल-बाल बची हैं. यह घटना रविवार देर रात की है. हिना कांवरे बालाघाट (Balaghat) जिला मुख्यालय से अपने घर लांजी (Lanji) लौट रही थीं तब यह हादसा हुआ.

हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका भी जताई जा रही है. बता दें कि हिना कांवरे के पिता लिखीराम कांवरे की नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. लिखीराम कांवरे उस समय दिग्विजय सिंह सरकार में परिवहन मंत्री थे. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के विवादित बोल, कहा- अजगर से भी ज्यादा जहरीले हैं योगी आदित्यनाथ

गौरतलब है कि हिना कांवरे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की लांजी निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं और उन्हें ध्वनिमत से मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा की उपाध्यक्ष चुना गया है.