बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में दिसंबर में भीड़ द्वारा हिंसा की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Inspector Subodh Kumar singh) की हत्या के प्रमुख आरोपियों में से एक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में दिसंबर में भीड़ द्वारा हिंसा की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Inspector Subodh Kumar singh) की हत्या के प्रमुख आरोपियों में से एक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि मामले के प्रमुख अभियुक्त कलुआ की बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया.
कलुआ पर सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर को इसके बाद प्रशांत नट ने गोली मार दी थी, जो पहले से ही पुलिस हिरासत में है. यह भी पढ़े:बुलंदशहर हिंसा: भीड़ से घिरने के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बोले- बहुत चोट लगी है, अब मत मारो मुझे
बता दें कि तीन दिसंबर को बुलंदशहर में गोकशी के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी. पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.