बुलंदशहर पुलिस ने ट्विट कर बताया, अभी तक अरेस्ट नही हुआ है बुलंदशहर हमले का आरोपी योगेश राज
योगेश राज (Photo Credit- Twitter)

बुलंदशहर (Bulandshahr) में तीन दिसंबर को हुए हिंसा मामले में पुलिस ने बजरंग दल के नेता योगेश राज (Yogesh Raj) को इस हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया है. आज कुछ निजी चैनलों ने ऐसा दावा किया था कि योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन यह सरासर गलत निकला. जी हां बुलंदशहर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सुचना जारी किया है कि "उक्त खबर भ्रामक है. अभी तक मुख्य आरोपी योगेश राज की गिरफ्तारी नही हुई है. अभियुक्त की गिरफतारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है."

बता दें कि फरार चल रहे बजरंग दल के नेता योगेश राज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद को बेकसूर बता रहा है. वहीं दूसरी तरफ शहर में सोशल मीडिया पर योगेश के समर्थन में जमकर भड़काऊ पोस्ट शेयर की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार से मिले CM योगी, दोषियों को कड़ी सजा का मिला भरोसा

बता दें एसएसपी खुद योगेश राज की तलाश में आधा दर्जन टीमों के साथ छापेमारी कर रहे थे. आईजी मेरठ जोन और एडीजी भी जिले में कैंप कर रहे हैं. योगेश राज से पहले उत्तर पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को योगेश राज का एक वीडियो वॉट्सऐप पर वायरल हुआ. इस वीडियो में योगेश राज खुद को निर्दोष बता रहा है

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह राठौर के परिजनों से आज मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा और घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.