बुलंदशहर में सरकारी नौकरी की लालच में पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटा पति का हांथ तो बेटे उड़ा दी गर्दन
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

जिन हाथों ने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, जिन कंधो पर बैठकर मेला देखा, जो हमेशा अपने बेटे की सुरक्षा कवच बनकर रक्षा करता है. क्या ऐसे पिता की नौकरी के लिए बेटा हत्या कर सकता है. अगर नहीं तो यह खबर आपको जरुर झकझोर कर रख देगा. इस भयावह घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. जहां एक बेटे और उसकी पत्नी ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना बाप-बेटे और पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया. मामला उत्तर प्रदेश के लंदशहर जिले के बीबीनगर इलाके का है. जहां पुलिस दोनों आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल अहमदनगर गांव के 59 साल के तेजराम बहुपुर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में चपरासी थे. तेजराम अगले साल अपने जॉब से रिटायर होने वाले थे. लेकिन रिटायरमेंट न तो उनके पत्नी को रास आई और नहीं उनके बेटे को, यही कारण था कि सरकारी नौकरी पाने की लालच में बेटे ने अपने बाप की धारदार हथियार से वॉर कर हत्या कर दी. तेजराम जब अपने घर में रात को खाना खा रहे थे तो उनकी पत्नी मेमवती सबसे कुल्हाड़ी से उनका हाथ काटा और फिर उनके बेटे कपिल गर्दन को धड़ को अलग कर दिया. इसके बाद भी मन नहीं माना तो शरीर का तीसरा टुकड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क के पास दो लोगों ने बेघर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज.

हत्यारन पत्नी मेमवती और कपिल ने फिर तेज राम की लाश के टुकड़े को प्लास्टिक की थैली में बंद कर गांव के कूड़े के ढेर में फेंक दिया. वहीं हत्या की जानकारी जब पुलिस को पता चली तो उन्होंने जांच शुरू कर दिया. पुलिस को मां और बेटे पर शक हुआ और उसके बाद उन्होंने जब दबिश दिया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जांच के दौरान सरकारी नौकरी और पेंशन की बात सामने आई.