Bihar Sharif Clock Tower: '₹40 लाख में बना और चार दिन में खराब': बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के क्लॉक टावर पर बवाल, उद्घाटन से पहले ही बंद हो गई घड़ी? (Watch Video)
Photo- @ajeetbharti & @NiteshPandey__/X

Bihar Sharif Clock Tower: बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे घंटाघर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हो रहा है. लोग दावा कर रहे हैं कि 40 लाख रुपये की लागत से बना नाला रोड का घंटाघर उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही खराब हो गया. एक यूजर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि बिहारशरीफ में बने इस घटिया, रंगीन और अधूरे घंटाघर की घड़ी बंद हो गई है.

एक अन्य पोस्ट में कहा गया, "चोरी के कारण घड़ी खराब हो गई है. कुछ अज्ञात लोगों ने टावर की वायरिंग का केबल चुरा लिया है, जिसे फिर से लगाया जाएगा. घंटाघर का उद्घाटन तभी होगा जब इसका निर्माण पूरी तरह से पूरा हो जाएगा."

ये भी पढें: VIDEO: ‘ये प्यार है, कोई ड्रामा नहीं’: बिहार में दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, 5 महीने के अफेयर के बाद बनाया रिश्ता

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के क्लॉक टावर पर बवाल

प्रशासन ने दी सफाई

पोस्ट वायरल होते ही सवाल उठने लगे कि क्या वाकई इस ‘आर्किटेक्चरल मार्वल’ पर 40 लाख खर्च हुए हैं? हालांकि, प्रशासन ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ मीडिया हैंडल गलत अफवाहें फैला रहे हैं. आपको सूचित किया जाता है कि इस क्लॉक टावर की डिजाइन अभी फाइनल नहीं हुई है और इसका निर्माण कार्य भी अधूरा है.

पारदर्शिता पर खड़े हुए सवाल

यह साफ है कि अभी घड़ी टावर का काम अधूरा है और जो तस्वीरें सामने आई हैं वो प्रोजेक्ट की फाइनल स्थिति को नहीं दर्शातीं. हालांकि इस घटना ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की निगरानी और पारदर्शिता पर जरूर सवाल खड़े कर दिए हैं.