लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने शुक्रवार 1 फरवरी को अपना अंतरिम बजट पेश किया. अरुण जेटली की अनुपस्थिति में कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने यह अंतरिम बजट पेश किया. इस अंतरिम बजट में सबसे बड़ी सौगात जनता को टैक्स छूट के रूप में मिली है. इस बजट पर देश की जनता को टैक्स पर सरकार से रियायत की उम्मीद थी, मोदी सरकार देश की जनता की इस उम्मीद पर खरी उतरी.
लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी है. लोकसभा चुनाव से पहले ये आम आदमी को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा है. सरकार आयकर छूट की सीमा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर सीधे 5 लाख रुपये कर दिया है. एक तरह से मोदी सरकार अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर मिडिल क्लास को खुश कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले इनकम टैक्स में आयकर छूट का दायरा ढाई लाख रुपये तक था, जिसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. मोदी सरकार के इस ऐलान से पहले टैक्स स्लैब में 2.5 लाख रुपये तक सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था. जबकि 2.5 से 5 लाख रुपये की आय पर 5 फीसद की दर से टैक्स लगता था. 5-10 लाख रुपये की सालाना आय पर 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय पर 30 फीसदी कर लगता था.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बजट को ऐतिहासिक बजट बताया . गृहमंत्री ने कहा कि इस बजट से समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा.
Home Minister Rajnath Singh on Union #Budget2019: It’s a historic budget, and all the sections of the society will benefit from it. pic.twitter.com/IHVvV5dadK
— ANI (@ANI) February 1, 2019
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किसानों के लिए लिया गया फैसला मील का पत्थर साबित होगा.
BJP Chief Amit Shah on #Budget2019 : The budget has met the expectations of farmers, labourers & middle class. By bearing a cost of Rs 75,000 crore,the govt will implement Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme. This scheme will also benefit those farmers who do not take loans. pic.twitter.com/Tk5l60UU4U
— ANI (@ANI) February 1, 2019
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- सरकार क्या किसानों को भीख दे रही है?
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के लिए किए गए ऐलान पर बीजेपी पर निशाना साधा. खड़गे ने कहा 500 रुपये प्रति महीने किसानों के साथ मजाक है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के आखिरी बजट पर ट्वीट कर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में अंतरिम बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि इसमें सच को छोड़कर सब कुछ होगा. यादव ने ट्वीट किया: "जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे लाकर बजट. तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा, जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को सफल बताते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. इस बजट से किसान, मिडिल क्लास, गरीबों, महिलाओं सभी को ध्यान में रख कर पेश किया गया है. इस बजट से नए भारत के सपने साकार होंगे.
Chief Minister Yogi Adityanath on #Budget2019: All sections of the society incl farmers, middle class, poor & women have been mentioned in this budget. This budget will help achieve the dream of a 'New India'. pic.twitter.com/s06XQCfMXU
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2019
मोदी सरकार ने अपने इस बजट में किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सौगात दी है. जिससे सीधे सीधे 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा. इस योजना से 2 हेक्टेयर की जमीन वाले किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर साल 6 हज़ार रूपए सरकार उनके खातों में डालेगी.