मोदी सरकार अपने अंतरिम बजट में महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की माने तो यह बजट महिलाओं के लिए बहुत ही खास रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार मैटरनिटी लीव के दौरान मिलने वाली सैलरी को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर सकती है. जिसके बाद मैटरनिटी लीव पर महिलाओं को 6 महीने की सैलरी पर टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा भी महिलाओं को कुछ और राहत मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. महिलाओं को प्री और पोस्ट डिलीवरी दोनों में रियायतें मिलेंगी. निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्र की महिलाओं को ये राहत संभव है. महिला विकास मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को ये प्रस्ताव भेजे हैं.
चुनाव से ठीक पहले के इस बजट से सरकार महिला वोटर्स को लुभाने के तैयारी में है. अरुण जेटली को एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार का आखिरी बजट पेश करना है. यद्यपि इस बार का बजट अंतरिम बजट होगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनका बजट भाषण आम बजट के जैसा ही होगा. मई में लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी. यह भी पढ़ें- Budget 2019: जानिए कैसे बनता है देश का बजट, इन चीजों पर होता है फोकस
वित्त मंत्रालय इस अंतरिम बजट में सरकार के इनकम टैक्स फ्रैंडली विजन की घोषणा कर सकता है, जिसमें आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष की जा सकती है. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली आगामी अंतरिम बजट में मेडिकल खर्च और ट्रांसपोर्ट अलाउंस को भी फिर से टैक्स फ्री कर सकते हैं. नोटबंदी के बाद आर्थिक दबाव झेल रहे मध्यम वर्ग को सरकार के इस कदम से राहत मिलेगी.