Budget 2019 Live Updates: 1 अप्रैल से ये चीजें होगी सस्ती और इन चीजों का बढ़ेगा दाम

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी की नजरें इस बजट पर हैं. टैक्स रेट के साथ लोगों की नजरें क्या सस्ता और क्या महंगा पर भी टिकी हुई हैं.

01 Feb, 13:02 (IST)

 केंद्र सरकार ने सैलेराइड क्लास को दी राहत, टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की गई. यहां देखें नए दर .

 

01 Feb, 12:43 (IST)

बजट से 1 दिन पहले आम लोगों को राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1.46 रुपये कम हो गई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये घट गए हैं.

01 Feb, 10:47 (IST)

पिछले साल बजट के दौरान सरकार ने ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया था. साथ ही प्रिपेएर्ड लेदर और सिल्वर फॉयल भी सस्ता हुआ था. 

01 Feb, 10:35 (IST)

बजट 2018-19 के दौरान विदेशी मोबाइल, लैपटॉप, एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी महंगे हुए थे.


वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट से विभिन्न सेक्टरों के साथ आम जनता को काफी उम्मीदें थी. बता दें कि सुबह ही बजट के दस्तावेज वित्त मंत्रालय से संसद में भेजा गया था. वित्त मंत्री पीयूष गोयल पहले अपने मंत्रालय पहुंचे फिर उन्होंने बजट को लेकर राष्ट्रपति से चर्चा की. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद  पीयूष गोयल संसद पहुंचे जहां  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और  कैबिनेट की बैठक कर बजट पर मंथन हुआ. सुबह 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे.

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी की नजरें इस बजट पर हैं. टैक्स रेट के साथ लोगों की नजरें क्या सस्ता और क्या महंगा पर भी टिकी हुई हैं.

Share Now

\