BJP में शामिल बसपा सांसद रितेश पांडेय ने कहा, लोकसभा चुनाव में 400 पार करने के लिए करूंगा पूरी मेहनत
Ritesh Pandey- FB

नई दिल्ली,25 फरवरी : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने के बाद रितेश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होने की बात कहते हुए कहा कि वह विकसित भारत के प्रधानमंत्री मोदी के विजन और कल्पना से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं और लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा ( एनडीए गठबंधन के लिए ) पार करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.

उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र अंबेडकर नगर में कराए गए कई विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि विपक्षी दल से जुड़े होने के बावजूद उनके अनेक अनुरोधों को स्वीकार किया गया. भाजपा सरकार ने उनके क्षेत्र में विकास के हर काम कराए. उनके क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, दो-दो औद्योगिक कॉरिडोर और 40 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराना, यह बताता है कि यह सब कार्य उनके क्षेत्र को विकसित भारत की यात्रा की ओर बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : डब्ल्यूटीओ बैठक: खाद्य सुरक्षा, मछुआरों, किसानों के मुद्दों का स्थायी समाधान चाहता है भारत

उन्होंने भाजपा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के प्रति आभार भी व्यक्त किया. बसपा सांसद का भाजपा में स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वे अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद हैं, लोकप्रिय नेता हैं और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बसपा सांसद का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा और अन्य दलों के महत्वपूर्ण नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उन्हें प्रसन्नता है कि दो पीढ़ियों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परिवार ने आज भाजपा का दामन थामा है.

इससे पहले,रविवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग,उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में बसपा सांसद रितेश पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा रितेश पांडेय को पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि पार्टी की परंपरा के अनुसार इस बारे में अंतिम फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही किया जाएगा.

आपको बता दें कि, शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई बैठक में जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल के साथ उत्तर प्रदेश में हारी हुई जिन 14 लोकसभा सीटों पर चर्चा की थी, उसमें अंबेडकर नगर लोकसभा की सीट भी शामिल थी. इसी बैठक में बसपा सांसद रितेश पांडेय के भाजपा में शामिल होने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी.

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई विपक्षी नेता, जिनमें कुछ सांसद भी हैं, भाजपा में शामिल हो सकते हैं. आपको याद दिला दें कि,इसी महीने संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिन आठ सांसदों के साथ लंच किया था, उसमें रितेश पांडेय भी शामिल थे.

सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन,आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, बीजेडी सांसद डॉ. सस्मित पात्रा, टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडेय के साथ-साथ भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल, एस फांगनॉन कोन्याक एवं हिना गावित के साथ लंच किया था.