नई दिल्ली: देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस (Congress) पार्टी के साथ बीएसपी गठबंधन नहीं करेगी. बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का एक बार फिर से बयान आया है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) को हरारने के लिए सपा-बसपा का गठबंधन काफी है. इसलिए देश में किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी से बीएसपी गठबंधन नहीं करेगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सपा- बसपा के बीच यूपी, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में गठबंधन हुआ है. इन तीनों जगहों पर कांग्रेस को गठबंधन से दूर रखा गया है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने मीडिया से मंगवार को बात करते हुए इस बयान को दिया है. मायावती ने अपने बयान के दौरान यह भी दावा किया है कि बसपा से चुनावी गठबंधन के लिए कई दल काफी आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिए 'हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो पार्टी के लिए नुकसान साबित हो सके. यह भी पढ़े: SP-BSP के गठबंधन पर अखिलेश-मायावती को राहुल गांधी का जबाव, बोले- कांग्रेस अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ेगी, हम लड़ेंगे और चौंकाएंगे
BSP Chief Mayawati: It has been reiterated once again that Bahujan Samaj Party (BSP) will not have any alliance with Congress party in any state, to contest the upcoming elections. (file pic) pic.twitter.com/JgPzgrED1c
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2019
बता दें कि मायावती के इस बयान से जाहिर होता है कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से दूरी बनाए रखना चाहती है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने भी यह साफ कर चुकी है कि सपा-बसपा के साथ गठबंधन नहीं होने पर वह उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीत कर भी दिखाएगी.