लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP)की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) भी राम मंदिर (Ram Temple) मुद्दे पर कूद पड़ी हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, "माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए, उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द्र का वातावरण कायम रखना चाहिए.
यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा. इससे पहले उप्र के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भी अपने बयान में कहा कि "राम मंदिर पर हम उच्चतम न्यायालय का अभिनंदन करेंगे. उनके फैसले को सभी को मानना चाहिए. सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए. न्यायालय ने प्रत्येक नागरिक के मन में विश्वास पैदा किया है.
कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए: मायावती
माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/ रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।
— Mayawati (@Mayawati) October 7, 2019
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व गोरखपुर में मोरारी बापू की कथा में बिना राम जन्मभूमि का नाम लिए उन्होंने कहा था कि शीघ्र ही भगवान राम पर खुशखबरी आने वाली है। योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई थी। उस बयान पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा आशय वहां आयोजित होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम को लेकर था. ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि मसले पर हर रोज सुनवाई हो रही है और सुनवाई की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर रखी गई है.