नई दिल्ली: गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रहा पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बदहाली झेल रहा पाक साजिश लगातार नापाक साजिश कर रहा है. पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लगातार पाकिस्तानी ड्रोन देखें जा रहे हैं. बीती रात गुरदासपुर में बीएसएफ की अदिया चौकी के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की ओर फायरिंग की. बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा, 'पुलिस और बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है.' मदद करने चले पाकिस्तान की जमकर हुई आलोचना, पाक पीएम को तुर्की ने कहा- यहां मत आओ...
इससे पहले बुधवार को ही पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया. BSF के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया "ड्रोन आईबी (इंटरनेशनल बॉर्डर) के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया." रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी 'बाबापीर' के पास 7-8 फरवरी की दरम्यानी रात को हुई है.
बीएसएफ ने बताया कि गोलीबारी के चलते पाक वापस लौट रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया. घटना के बाद जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और फिलहाल आसपास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं ड्रोन के जरिए कोई ड्रग्स या हथियार तो नहीं गिराए गए हैं.
क्यों ड्रोन भेजता है पाकिस्तान
पाकिस्तान अक्सर भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करता है. राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में पहले भी कई बार ड्रोन देखा जा चुका है. जिसके लिए सुरक्षाबल सतर्क रहते हैं. ड्रोन को गिराने के लिए सुरक्षाबल अलग-अलग तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं.
बता दें ड्रोन आमतौर पर जासूसी के लिए भेजा जाता है. इसके अलावा पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स भेजने के लिए भी करता है. अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.