पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को हुसैनीवाला सीमा पर स्थित जेसीपी बैरियर के पास से भारतीय सीमा में दाखिल होते पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है. इसके पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं. घुसपैठिया भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. घुसपैठिए को बीएसएफ ने पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ करने में जुटी हैं. पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान रकीब बिलाल के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के फैसलाबाद के तंडालावाला कस्बे का रहने वाला है. Rajouri Encounter: राजौरी की इस छोटी सी गुफा में छिपे थे आतंकी, दुर्गम इलाकों के ऐसे ठिकाने हैं सेना के लिए बड़ा चैलेंज.
फिरोजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 3/4 और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया है. पकड़े गए आरोपी रकीब बिलाल से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब हुसैनीवाला सीमा पर स्थित जेसीपी बैरियर के पास से पाकिस्तान से एक नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. तुरंत बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से दो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, माचिस व टुथब्रश मिला.