शेयर बाजारों में कमाल की तेजी, BSE और NSE दोनों बंपर बढ़त के साथ खुले
शेयर बाजार में उछाल (File Image)

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 248.34 अंकों की तेजी के साथ 41,848.06 खुला. वहीं, NSE में भी तेजी देखी गई. खबर लिखने के वक्त BSE 214.62 अंको की बढ़त के साथ 41,814.34 तो वहीं NSE 56.80 अंको की बढ़त के साथ 12,309.15 व्यापार कर रहे हैं.

बता दें कि शनिवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.85 अंकों की तेजी के साथ 41,568.20 पर खुला और 147.37 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 41,599.72 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,775.11 के ऊपरी और 41,447.80 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, निफ्टी में उछाल देखा गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.10 अंकों की तेजी के साथ 12,271.00 पर खुला और 40.90 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 12,256.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,311.20 के ऊपरी और 12,213.20 के निचले स्तर को छुआ.

बता दें कि घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार और खाड़ी क्षेत्र के तनाव के साथ-साथ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और घरेलू कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों से तय होगी. साथ ही, आगामी बजट से पहले के घटनाक्रमों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.