Brutality in Gurugram: ठेकेदार ने मजदूर को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
मजदूर को उल्टा लटकाकर पीटा (Photo: X|@DharamvirNews)

गुरुग्राम, 29 जुलाई: एक परेशान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर लोगों को झकझोर रहा है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 37 का बताया जा रहा है. वीडियो में एक मज़दूर को चार लोग एक अज्ञात बेसमेंट में उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना जून 2025 की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो 28 जुलाई को वायरल हुआ. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी. नेटिज़न्स का दावा है कि वीडियो में पिट रहा व्यक्ति एक प्रवासी मज़दूर है और उसके ठेकेदार द्वारा उसके साथ मारपीट की जा रही है. दावा यह भी है कि उस व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उसका अपहरण कर लिया गया. हालांकि, हम वीडियो और दावों की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार खुद को हरियाणा के एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताता है और उसकी पत्नी हाईकोर्ट की वकील बताई जा रही है. वह लगातार पीड़ित को धमका रहा था और मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था. यह भी पढ़ें: MP: मुरैना में बेटी के साथ अभद्रता करने वाले युवकों का पिता ने किया विरोध, दबंगों ने बेरहमी से कर दी पीटाई- देखें वीडियो

वीडियो में एक मज़दूर को एक इमारत के बेसमेंट जैसी दिखने वाली जगह पर उल्टा लटका हुआ दिखाया गया है, आस-पास कुछ लोग बातचीत कर रहे हैं. एक आदमी उस मज़दूर को इमारत के खंभे से बांधता हुआ दिखाई दे रहा है. एक और आदमी हाथ में डंडा लिए मज़दूर को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कई मज़दूर इस मारपीट को देखते हैं, लेकिन कोई भी बीच-बचाव नहीं करता है.

मजदूर की उल्टा लटकाकर पीटाई

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, गुरुग्राम पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बाद में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, पुलिस ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है. पुलिस ने बताया है कि 28 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. पुलिस को इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, न ही कोई पीड़ित पुलिस के संपर्क में आया है.